Instructions

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर भोपाल एवं ज्योतिष विश्वकोश app के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित अंताराष्ट्रिय ज्योतिषशास्त्रीय आभासीय शोधसंगोष्ठी (International online webinar) में आपका स्वागत है|

शोधसंगोष्‍ठी का विषय -

वैवाहिक जीवन : समस्‍यायें और समाधान वैवाहिकजीवनम् : समस्‍या: समाधनञ्च Married Life : Problems & Solutions

संगोष्‍ठी का दिनांक -

16,17,18 फरवरी 2022

उद्घाटन दिनांक -

16 फरवरी 2022, समय- पूर्वाह्ण 11:00 बजे।

समापन दिनांक -

18 फरवरी 2022, समय- अपराह्ण 03:00 बजे।

संगोष्‍ठी में शोधपत्र लेखन के नियम

  • 1. प्रतिभागियों को अपना रजिस्‍ट्रेशन कार्य दिनांक 12 फरवरी 2022 तक करना अनिवार्य होगा।
  • 2. प्रतिभागियों को अपना शोधपत्र दिनांक 14 फरवरी 2022 तक भेजना अनिवार्य होगा।
  • 3. शोधपत्र Unicode Font (Arial Unicode MS, Mangal आदि फॉण्‍ट) में ही स्‍वीकार होगा।
  • 4. शोधपत्र का लेखन क्रम- परिचय (Introduction), महत्‍त्व (Importance), उपबिन्‍दु (Key Word/Subpoints), विस्‍तार (explication), सारांश (Summry), संदर्भ (Footnotes) रहेगा।
  • 5. शोधपत्र Microsoft Word & Pdf दोनों प्रारूप में भेजना अनिवार्य है।
  • 6. शोधपत्र भारतीय सभी भाषाओं में एवं अंग्रेजी भाषा में भी स्‍वीकार किया जायेगा।
  • 7. शोधपत्र में टेबल, डायग्राम, चित्र आदि का प्रयोग किया जा सकता है।
  • 8. शोधपत्र jyotishvishwakosh@gmail.com में भेजें।
  • 9. किसी भी प्रकार की समस्‍या होने पर 9754648985, 9040215378, 9752529724 इन क्रमांकों में संपर्क कर सकते हैं।